अवैध बालू खनन पर रोक सहित 6 सूत्री मांग पर आजसु का धरना
आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी की ओर से देवघर उपायुक्त को 6 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपा गया ।इस धरना को ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सचिव महेश प्रसाद राय ,जी केंद्रीय सचिव राज सहानी जी, देवघर जिला के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह जी, देवघर जिला के संगठन सचिव जितेंद्र चौधरी जी ,देवघर जिला के उपाध्यक्ष दिलीप मंडल जी, देवघर जिला के मीडिया प्रभारी अमन कुमार, देवघर जिला व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष दीपक जसवाल जी, देवघर जिला के कोषाध्यक्ष तरुण रावत जी, सोनारायठाडी प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल यादव जी सोनारायठंडी, प्रखंड सचिव अरविंद यादव जी नगर अध्यक्ष राजीव झा ,युवा नेता संतोष यादव, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेश शाह एवं आजसू पार्टी के अनेकों पद अधिकारी मौजूद थे .
इस महा धरना में देवघर उपायुक्त महोदय से 6 सूत्री मांग किया गया
(1) देवघर में हो रहे अवैध रूप से बालू खनन पर रोक एवं बालू के कालाबाजारी कारोबारी पर FIR दर्ज किया जाए ।
(2) पंचायती राज का पूर्ण अधिकार निर्वाचित प्रतिनिधि को दिया जाए ।
(3) सारवां और सोनारायठाडी क्षेत्र में सभी 11000 पावर झज्जर तार को अभिलंब बदला जाए ।
(4) वृद्धा पेंशन योजना की पूर्ण रूपेण कार्य सफल करने के लिए सहिया एवं सेविका को माध्यम से कराया जाए ।
(5) देवघर नगर निगम क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्या को दूर किया जाए ।
(6) देवघर जिला को सूखा क्षेत्र घोषित किया जाए जिससे कि किसान की खेती का लगान एवं मत्स्य पालन से तालाब के लगान को माफ किया जाए।
इस महाधरना में देवघर वासियों का अपार समर्थन मिला आजसू पार्टी ने यह मांग किया उपायुक्त महोदय से कि इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो इस कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर किया जाएगा प्रत्येक ब्लॉक किया जाएगा और उग्र आंदोलन भी किया जाएगा ।जय आजसू जय झारखंड ।जय सुदेश खुशहाल प्रदेश।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View