असित कुमार आईच को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया
आसनसोल -असित कुमार आईच के कार्यों को देखते हुए इंडियन रिपोर्टर्स एशोसियेशन ने उन्हें पश्चिम बंगाल प्रदेश का सचिव मनोनीत किया है. इस निर्णय से प्रदेश एशोसियेशन के सभी सदस्यों में हर्ष है और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष फरहान खान, उतराखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, त्रिपूरा अध्यक्ष जाकिर हुसेन, राजस्थान अध्यक्ष असरफ मरोठी, आसाम महासचिव संगीता मेधी, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष वाई.जसुवा बाबू, केरल अध्यक्ष टी.राम आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. एशोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोoजहाँगीर खान के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल के महासचिव जहाँगीर आलम ने असित कुमार आईच को इस पद का दायित्व सौंपा है. इस बाबत जहाँगीर आलम ने बताया कि असित कुमार आईच काफी कर्मठ पत्रकार है और अपने दायित्वों को बखूबी निभाने में निपुण है, पूरा एशोसियेशन यह उम्मीद करता है कि श्री आईच संस्था को आगे बढाने में मिल का पत्थर साबित होंगे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

