महाराजा अग्रसेन की 5143 वीं जन्म जयंती पालन की गई
रानीगंज -अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन का 5143 वीं जन्म जयंती रानीगंज के सीआर रोड स्थित सीताराम जी भवन के सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज सह शहर के अन्य 10 संस्थाओं ने मिलकर किया। इन संस्थाओं में सीताराम जी स्टेट की अनुषांगिक इकाईयां,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी मित्र परिषद, तिलक पुस्तकालय शामिल थे।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बाजोरिया, रश्मि सतनालिका, सिंपल लोहारूवाला, अरुण भर्तिया, सांवरमल सिंघानिया, श्याम जालान, विमल बाजोरिया, शरद कनोडिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर एक और जहाँ महाराज अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाली गई, वहीं मौजूद उपस्थित लोगों ने महाराज अग्रसेन के नाम पर रानीगंज स्थित एक भवन का नामकरण किए जाने, तथा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा लगाए जाने पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान किया।
आयोजन के तहत कोयलाञ्चल ,शिल्पाँचल के प्रसिद्ध गायक मनोहर व्यास ने मधुर कंठो से प्रस्तुत भजनों से श्रोतागण को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंघानिया ने बताया कि बीते 4 वर्षों से महाराज अग्रसेन की जयंती रानीगंज शहर में मनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के पुरोधा महाराज अग्रसेन के संतान हम सब हैं, इस शहर में उनकी एक मूर्ति स्थापित हो इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं .

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

