लोकसभा में तृणमूल कॉंग्रेस की जीत के बाद विकास कार्यों में होगी तेजी बदलेगा रानीगंज क्षेत्र का भविष्य: सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ सराफ
रानीगंज। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 3 लाख 3209 वोट से जीत हो चुका है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बेहद खुश हैं। वहीं तृणमूल कॉंग्रेस के खेमा में इस विषय को लेकर विशेष उत्साह होना भी लाजिम है। लेकिन इस अ प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत को लेकर अन्य विधानसभा क्षेत्रों के तरह रानीगंज क्षेत्र में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कछुआ चौराहे पर इस चुनाव को लेकर ही चर्चा हो रही है। हालांकि रानीगंज के लोग इस चुनाव को विकास से जोड़कर देख रही है।
रानीगंज के भयो गीत सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ सराफ चाहते हैं कि अब तक जो हमने अपने पूरे जीवन में देखा है रानीगंज की स्थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से अलग हुआ करता था अर्थात लोकसभा में अन्य पार्टी का विधानसभा में अन्य पार्टी का और यहाँ तक नगरपालिका किसी अन्य पार्टी के अंतर्गत हुआ करता था परिणाम यह होता था कि इस शहर का विकास रुका हुआ था मैं समझता हूँ कि तृणमूल कॉंग्रेस कॉरपोरेशन विधानसभा एवं लोकसभा में भी अपना स्थान बनाने में सफल हुई है और जनता ने भरपूर सहयोग किया है इससे सकारात्मक देखने की जरूरत है।
रानीगंज के उद्योगपति एवं मंगलपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के संयोजक आर पी चौधरी कहते हैं की मुझे विश्वास है कि इस रानीगंज, आसनसोल, जामुड़िया, दुर्गापुर शिल्पाँचल क्षेत्र को विकास करने का अच्छा अवसर मिलेगा। दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस क्षेत्र के लोग अपने बुद्धिमता के साथ सोंच विचार कर मतदान करते हैं और विकास चाहते हैं इस क्षेत्र में रोजगार बड़े विधि व्यवस्था सुचारु रूप से चले यह प्रमाणित किया है।
हालांकि इस चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के समर्थकों में बेहद निराशा है। उससे कहीं अधिक निराशा माकपा के खेमों में है। बीजेपी के समर्थक एवं संयोजक मदन त्रिवेदी करते हैं कि चुनाव परिणाम जिन के पक्ष में होता है विजय होते हैं मध्य वर्ग की चुनाव हमेशा ही सत्ता पक्ष की ओर होती है। लेकिन माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा हमें विपक्ष में रहने का जनमत मिली है हम लोग आम लोगों के लिए मेहनत करने वाले मजदूरों की आवाज उठाते रहेंगे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View