विधायक बिधान के प्रयास के बाद लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी को मिला पीसीसी सड़क और पेयजल
कल्यानेश्वरी। सालानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी हाई स्कूल के निकट शुक्रवार को देंदुआ ग्राम पंचायत सीएफसीजी कोष से लगभग दो लाख रुपये की लागत से लगभग 200 फिट लम्बी ढलाई पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का सुभारम्भ किया गया।
उद्दघाटन समारोह में मुख़्य रूप से बाराबनी विधायक प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी, देन्दुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, पंचायत सदस्य रेखा मल्लिक ने फीता काटकर एंव नारियल फोड़ कर सड़क के कार्य का सुभारम्भ किया। सड़क निर्माण को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को लम्बे समय से इस सड़क की मांग थी, इसलिए नगर निगम मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश में आज सड़क के निर्माण कार्य आरम्भ हुआ है। यहाँ की जनता को सड़क और पेयजल की कॉफी कठिनाई थी, पहले चरण में पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, अब जल्द ही घर घर कनेक्शन किया जाएगा, जबकि आज दूसरे चरण में पीसीसी सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ है, जिससे लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी के पिछले हिस्से में रहने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर मोबिन खान, रामचंद्र साव, विजय सिंह, सोनी सिंह, बिल्टू साव, सीमा पाण्डेय, मीना देवी एंव अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected