प्रशासन ने दर्जनभर शराब भट्टियों को किया ध्वस्त
प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर हज़ारीबाग-कोडरमा जिला के सीमावर्ती वृंदा और रेम्बो करमा जंगल में पुलिस-उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब के संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।
उत्पाद इंस्पेक्टर राजीव नयन, स्थानीय थाना एएसआई जय कुमार पुलिस जवानों के साथ वृंदा और रेम्बो करमा जंगल में दर्जन भर महुआ शराब की अवैध भट्टियों को ध्वस्त कर तीन क्विंटल जावा महुआ, महुआ शराब नष्ट कर दिया। अभियान में जावा महुआ रखा दो दर्जन से अधिक प्लास्टिक ड्राम को काटकर नष्ट कर 30 क्विंटल महुआ जब्त किया। जानकारी हो कि पिछले माह उत्पाद विभाग ने वृंदा जंगल से नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पकड़ा था।
नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री से खाली बोतल, रैपर, स्प्रिट सहित शराब बनाने का सामान जब्त किया था। सूत्रों ने बताया कि रामपुर, कठम्बा, पांड़ेबारा तथा सिंघरावां के निबंधित शराब दुकान से बड़े पैमाने पर नकली शराब की बिक्री तथा बिहार में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है। बताया गया कि पिछले दो-तीन महीने से वृंदा, रामपुर, बसरिया में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का धंधा हो रही है।
उत्पाद विभाग और पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी मादक पदार्थ तथा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है। जानकारों ने बताया कि क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार पर राजनीतिक संरक्षण तथा कथित सफेदपोश का संरक्षण मिल रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View