झारग्राम ने जीता चिंगम सोरेन – शिबोन सोरेन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट , भद्राडीह उप विजेता
			आसनसोल 15 नंबर वार्ड में बीते 1 मार्च से चल रहे तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया । फाइनल मैच झारग्राम और गोरंडी के भर्द्राडीह के बीच खेला गया जिसमें झारग्राम की टीम विजेता एवं भद्राडीह की टीम उपविजेता रही ।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थ्ति अभिजीत घटक ने विजेता टीम को 20 हजार रुपए का चेक एवं कप प्रदान किया। उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक और एक कप दिया गया ।

इस टूर्नामेंट का आयोजन आसनसोल के एमएमआईसी एवं 15 नंबर वार्ड पार्षद श्याम सोरेन ने चिंगम सोरेन एवं शिबोन सोरेन की याद में करवाया। यह टूर्नामेंट आदिवासियों के लिए आयोजित था एवं सभी खिलाड़ी आदिवासी थे। इस प्रतियोगिता में प0 बंगाल एवं झारखंड से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
आयोजक श्याम सोरेन ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य एवं शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ युवा में टीम भावना का विकास होता है जो उन्हें जीवन संघर्षों से लड़ने में मदद करता है। इस खेल के माध्यम से आदिवासी युवकों ने एकजुटता एवं देशप्रेम का संदेश दिया । उन्होंने सभी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

