पूर्व रेलवे द्वारा पटना,पूरी,बिलासपुर,जयनगर के लिए त्योहवारों पर चलाई जा रही है अतिरिक्त ट्रेनें

इस त्यौहार के मौसम में यात्रियों की सुवि‍धा के लिए, पूर्व रेलवे (1) 08449/08450 (पुरी-पटना) (2) 08419/08420 (पुरी-जयनगर) (3) 02893/02894 (बि‍लासपुर-पटना) के बीच पूरी तरह से आरक्षि‍त विशेष ट्रेनें चलाएगा।

(1) 08449 पुरी-पटना साप्‍ताहि‍क फेस्टिवल स्पेशल 26.10.2020 से 30.11.2020 के बीच (06 ट्रि‍प) प्रत्‍येक सोमवार को पुरी से 14.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुँचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 02.02 बजे पहुँचेगी और 02.23 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

08450 पटना-पुरी साप्‍ताहि‍क फेस्टिवल स्पेशल स्पेशल 28.10.2020 से 02.12.2020 के बीच (06 ट्रि‍प) प्रत्‍येक बुधवार को 08.40 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 03.20 बजे पुरी पहुँचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन उसी दिन 15.05 बजे पहुँचेगी और 15.30 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

(2) 08419 पुरी-जयनगर साप्‍ताहि‍क फेस्टिवल स्पेशल 22.10.2020 से 26.11.2020 के बीच (06 ट्रि‍प) प्रत्‍येक गुरुवार को पुरी से 14.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुँचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 02.02 बजे पहुँचेगी और 02.23 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

08420 जयनगर-पुरी साप्‍ताहि‍क फेस्टिवल स्पेशल स्पेशल 24.10.2020 से 28.11.2020 के बीच (06 ट्रि‍प) प्रत्‍येक शनि‍वार को 05.10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03.20 बजे पुरी पहुँचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन उसी दिन 15.05 बजे पहुँचेगी और 15.30 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

(3) 02893 बि‍लासपुर-पटना साप्‍ताहि‍क सुपरफास्‍ट फेस्टिवल स्पेशल 23.10.2020 से 27.11.2020 के बीच (06 ट्रि‍प) प्रत्‍येक शुक्रवार को बि‍लासपुर से 20.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.05 बजे पटना पहुँचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 07.35 बजे पहुँचेगी और 08.00 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

02894 पटना-बि‍लासपुर साप्‍ताहि‍क सुपरफास्‍ट फेस्टिवल स्पेशल 24.10.2020 से 28.11.2020 के बीच (06 ट्रि‍प) प्रत्‍येक शनि‍वार को 23.55 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 17.25 बजे बि‍लासपुर पहुँचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 05.55 बजे पहुँचेगी और 06.15 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

इस ट्रेन में साधारण द्वि‍तीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलि‍त श्रेणी के डि‍ब्‍बे होंगे।

Last updated: अक्टूबर 20th, 2020 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।