सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायत में खिला जोड़ा फूल, विरोधी शून्य
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत के 119 सदस्य सीट का चुनाव परिणाम तृणमूल कांग्रेस के लिए गदगद भरा रहा,
जबकि विरोधियों के लिए निराशाजनक। सोमवार की सुबह से ही आछड़ा स्थित जगणेश्वर इंस्टिट्यूट हाई स्कूल मतगणना केंद्र में सभी राजनीतिक पार्टियों की भारी भीड़ रही।
सालानपुर ब्लॉक के आछड़ा पंचायत, बासुदेवपुर जेमारी पंचायत, अल्लाडीह पंचायत, देंदुआ पंचायत, सामडीह पंचायत, एथोड़ा पंचायत, उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत, कल्या पंचायत, रूपनारायणपुर पंचायत,सालानपुर पंचायत, फूलबेड़िया बोलकुंडा पंचायत पर पुनः एकबार फिर तृणमूल कांग्रेस ने प्रचण्ड बहुमत से कब्जा कर लिया।
किन्तु विरोधी दल भाजपा और माकपा को एक भी सीट नही मिल सका, भारी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है,यू कहे तो सालानपुर ब्लॉक की हर गली हरा अबीर से पट गया है,
जगह जगह बधाई के साथ आतिशबाजी और मिठाई बांटी जा रही है। मौके पर पहुँचे आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सभी विजयी घोषित पंचायत को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा यह जीत सालानपुर की जनता की है,
जिन्होंने माँ मांटी मानुष सरकार पर अपना आस्था और भरोषा को बनाए रखा। उन्होंने कहा जनता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजनाओं और विकाश को चुना हम कभी भी उस विस्वास और भरोसा को टूटने नही देंगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View