एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने रानीगंज में 70 स्ट्रीट लाईट का किया उद्घाटन

रानीगंज -रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत आमरासोता ग्राम पंचायत के अधीन बांसड़ा ग्राम के पंचायत पाड़ा एवं बाउरी पाड़ा में आसनसोल दुर्गापुर प्राधिकरण द्वारा लगाए गए 70स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन एडीडीए चेयरमेन तापस बनर्जी ने किया। इस मौके पर रानीगंज के वीडियो डॉक्टर प्रशांत कुमार महतो, अड्डा के इंजीनियर एस. कुमार के अलावा आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष बाबू राय, रोटी बाटी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान विनोद नोनिया, जेमेरी पंचायत सदस्य निमाई घोष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर तापस बनर्जी ने कहा कि बांसड़ा ग्राम पंचायत सीपीएम के अधीन होने के बावजूद भी टीएमसी द्वारा यहाँ पर लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। रास्ता घाट का निर्माण किया गया वहीं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने कहा कि 34 वर्षों तक सीपीएम के कार्यकाल में इस अंचल के लोगों का सीपीएम लाभ जरूर उठाया है पर उनकी बुनियादी सुविधाओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। जबकि मां-माटी के सरकार में विकास की कार्य को पहली प्राथमिकता दी जा रही है एवं बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट रास्ता घाट का निर्माण किया जा रहा है ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View