कल्यानेश्वरी-मैथन डैम डीवीसी की जर्जर सड़क के कारण घट रही है दुर्घटना
कल्यानेश्वरी। कल्यानेश्वरी मंदिर से मैथन डैम को जाने वाली डीवीसी प्रबंधन की मुख्य सड़क की हालात इन दिनों काफी जर्जर हो चुकी है।
अनदेखी का आलम यह है कि सड़क पर जगह गड्ढे बन चुकी है, कुछ स्थानों पर सड़क किनारे की गार्ड वॉल तक टूट चुकी है।
मंगलवार को जर्जर सड़क के कारण एक पर्यटक परिवार की कार संख्या डब्ल्यूबी 24 एएल 2062 दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, कार पलटते पलटते बची, हालांकि गनीमत रही की कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नही आई।
इधर घटना की सुचना मिलते ही कल्याणेश्वरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से यात्रियों को शकुशल बाहर निकाला।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की कार पर सवार परिवार कोलकाता से आसनसोल स्थित एक रिश्तेदार के घर आया था जिसके बाद कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मैथन डैम घूमने जा रहा था तभी आशा रिशोर्ट के सामने दूसरे वाहन को पास देने के क्रम में कार एक गड्ढे के कारण पलट गई।
तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज तिवारी ने कहा कार में सवार सभी चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, उन्होंने कहा कल्याणेश्वरी मंदिर से मैथन डैम तक सड़क यह काफी खराब और जर्जर हो गयी है, सड़क का एक तरफ का हिस्सा टूट रहा है,
जिसके कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनायें हो रही हैं। इस सड़क से हजारों लोग यातायात करते रहते हैं यदि इस सड़क की मरम्मत डीवीसी प्रबंधन करा दें तो आम लोगों एवं टूरिस्टों को काफी सुविधा होगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View