अभिषेक बोलता है 5 अगस्त को भाजपा नेता का घर घेरों और टीएमसी के नेता घर में घुस कर रंगबाजी करन की धमकी देता है: जिशान कुरेशी
कुल्टी: भाजपा नेता जिशान कुरेशी ने आरोप लगाया कि कुल्टी कॉलेज के पूर्व नेता वा टीएमसी नेता जतिन गुप्ता ने करीब रात 12 बजे फोन कर भाजपा नेता जिशान कुरेशी को गली देने लगे भाजपा नेता का कहना था कि कुल्टी कॉलेज के टीएमसी नेता तुलसी दास की फेसबुक पोस्ट देख कर वो कॉमेंट किए तुलसी दास ने फेसबुक पर पोस्ट कर आरोप लगाया की 4th सेमेस्टर का जो एग्जाम हुआ जिसमें 28 से 30 छात्र-छात्राएं है, जिसमें केवल 4 छात्राओं का सजेशन मैच हुआ और जो 4 छात्र है उनलोगों को डिलीवरी बॉय बोल कर आधा आधा नाम लिख कर चमचा बोला जा रहा है। जिसमें मुझे लगा कि छात्र के साथ गलत बोल रहा है, इसलिए में एक छोटा सा कॉमेंट कर पूछा की आप कॉलेज के कोन है और क्या करते हैं और दूसरे कॉमेंट में बोला की कॉलेज में यूनियन ऑफिस के जरिए जो कमा रहे हो बंद हो जाएगा क्यों की मेरे पास कॉलेज के छात्र आकर बोलते हैं ।
कॉलेज की दिक्कतें और वहाँ पर टीएमसी नेता का गुंडा गर्दी क्यों की मैं पहले बी. एस.के. कॉलेज मैथन का एबीवीपी का कॉलेज अध्यक्ष था और छात्र हितों में हमारी आवाज उठाती रही है, जिसके कारण मैंने कॉमेंट किया, क्यों कि बहुत दिनों से इन लोगों का कॉलेज को लेकर बहुत सारी पोस्ट हो रही थी, जिसके बाद जतिन गुप्ता ने मुझे रात 12 बजे फोन कर गंदा-गंदा गली देने लगता है और उसके बाद घर में घुसने का धमकी भी देता है मेरा प्यार से समझने के बाद भी गली देता है और कहता की तुम बच के रहना। क्या सही के लिए आवाज उठाना गलत है तो में गलत हूँ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View