बिहार से बरामद हुआ तीन दिन से अपहृत युवक , एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार
दुर्गापुर के नागार्जुन से अपहरण युवक लालटू वीर बंशी को दुर्गापुर थाना ने शुक्रवार को बिहार के छपरा स्टेशन संलग्न एक घर से बरामद किया। पुलिस ने इस घटना में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। युवक जामुड़िया का रहने वाला है। उसका नाम कालटू ताँती है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम लालटू वीर बंशी को अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में जोर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए। लाल्टु वीर बंशी दुर्गापुर के नागार्जुन इलाके के 17 /2 दो डीएसपी क्वार्टर में अपने पत्नी और बच्चे के साथ रहता था।
मंगलवार की शाम को घर के समीप से 5 दुष्कृति दल एक सफेद गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। फरार होने के समय एक लॉटरी विक्रेता ने देखा और उन पाँचों को बाधा डालने की कोशिश की मगर अपराधियों ने लॉटरी विक्रेता को धकेल कर गिरा दिया और वह लोग गाड़ी में बैठाकर लालटू को लेकर फरार हो गए।
इस घटना में लाल्टु की मौसी ने बताया कि उसने एक चार पहिया गाड़ी किराया पर दिया है। उसी से अपना परिवार चलाता है। मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि लालटू बीर बंसी डीएसपी क्वार्टर का व्यवसाय करता है और कुछ लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा भी ली है। अनुमान है कि पैसा नहीं देने के कारण ही उसे अपराधियों ने अपहरण किया है।
पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। कालटू ताँती को आज सुबह दौलत में पेश किया गया। जहाँ सुनवाई के दौरान 10 दिन के लिए पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View