दुर्गापुर में महिलाओं ने अवैध शराब की पेटी समेत एक गाड़ी को पकड़कर पुलिस को सोंपा
अभियान चलाकर अवैध शराब की पेटी समेत एक गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हाथ में सौंप दिया
दुर्गापुर(12 नवंबर) : काकंसा थाना अंतर्गत आरा काली नगर के बल पड़ा की रहने वाली महिलाओं ने सुबह को एक अवैध शराब ले जा रही गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हाथ में सौंप दिया जानकारी के मुताबिक काली नगर बेलपाडा मैं कुछ दिनों से ही अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था महिलाओं ने इसकी शिकायत काकंसा थाना में की थी मगर कार्रवाई नहीं हो रही थी पुलिस की गाड़ी आने के पहले ही अवैध शराब विक्रेता के पास सूचना चली जाती थी और यह लोग समान वहां से हटा देते थे जिसके चलते पुलिस को भी खाली हाथ लौटना पढ़ता था उसके बाद महिलाओं ने ठीक किया कि वह लोग ही पकड़ कर पुलिस को हाथ में सौंप देंगे उसके बाद महिलाओं ने परामर्श कर आज सुबह गाड़ी के इंतजार में बैठी थी जैसे ही गाड़ी इलाके में प्रवेश कि उसे पकड़ लिया उस दौरान चालक भाग निकला महिलाओं ने सूचना कक्षा थाना को दी उसके बाद घटनास्थल पर कक्षा थाना की पुलिस पहुंचकर गाड़ी समेत देसी शराब की पेटी जप्त कर थाने ले गई
अवैध शराब की बिक्री से इलाके का परिवेश खराब
स्थानीय महिला सुखमनी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से इलाके का परिवेश खराब हो रहा है बच्चों पर काफी असर पड़ रहा है शराब पीकर महिलाओं पर अत्याचार हो रही है यह लेकर पुलिस को जानकारी दी गई थी मगर पुलिस के आने के पहले ही यह लोग समान हटाकर दूसरी जगह चले जाते थे इलाके के पंचायत के सदस्य भोलाराम गोस्वामी ने बताया कि बहुत दिनों से ही या धंधा चल रहा है इलाके की महिलाएं परेशान हैं कुछ दिन पहले भी शराब के ठेके पर शराब पीकर आपस में लड़ पड़े यह न बता दें कि खून से लथपथ भी हो गए बार बार कहने के बाद भी यह लोग नहीं सुनते हैं पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है तभी जाकर इलाके का परिवेश को बचाया जा सकता है

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						