आज के युवाओं की प्रेरणा हैँ, एडवोकेट ( नन्दलाल प्रसाद )
आज के युवाओ की प्रेरणा हैँ नन्दलाल प्रसाद — आज हम बात कर रहे हैँ होरलाडीह निवासी नन्दलाल प्रसाद की क्योंकि उन्होंने अपनी जी तोड़ मेहनत से अपने लिए एक नया मुकाम हासिल किया उन्होंने स्वयं को परिभाषित करते हुए दिन रात को एक कर दिया अपनी वकालत की डिग्री पाने के लिए और आज नन्दलाल प्रसाद वकील बनकर अपने धनबाद के युवाओ के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरे हैँ वहीँ उनकी मेहनत और लगन किसी से छुपी हुई नहीं हैँ कि उन्होंने कैसे अपनी जीवन शैली को अपनी मेहनत के दम पर कार्य किया जबकि उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा हैँ अपने जीवन में कई उतार – चढ़ाव को देखते हुए अपनी पढ़ाई को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर आज वकील के पोशाक पहने धनबाद बार असोसिएशन की शोभा बढ़ाने को आतुर हैँ यही उनके मेहनत की एक बानगी को दर्शाती भी हैँ एक बात तो यहाँ यह साफ हो जाती हैँ कि अगर एक इंसान स्वयं में जिद कर ले तो वो पहाड़ को भी झुका सकता हैँ ऐसा प्राइवेट कार्य करके वकील बने नन्दलाल प्रसाद स्वयं को परिभाषित कर अपने लिए कर चुके हैँ,
हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार )एडवोकेट नन्दलाल प्रसाद व उसके पुरे परिवार के उज्वल भविष्य की सुभकामनाये देता हैँ कि उनका जीवन सदा खुशहाल पुर्वक रहे,
Copyright protected