आज झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह ने दो पानी टैंकर और एक शव वाहन आम झरिया वासियों के लिए निःशुल्क समर्पित किया
आज झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह ने आम झरियवासियों के लिए दो पानी गाड़ी व एक शव वाहन को निःशुल्क झरिया के आम लोगों को समर्पित किया इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि झरिया के आमलोगों के लिए यह पानी का टैंकर निःशुल्क हैँ और आम लोगों के लिए एक शव वाहन भी निःशुल्क हैँ चुकि यह दोनों पानी टैंकर विधायक निधि से उपलब्ध कराया गया हैँ जिससे की इस गर्मी के दिनों में आम लोगों को राहत मिल सके और शव वाहन मैंने अपने फंड से मुहैया कराया हैँ जब किसी के घर में अनहोनी की घटना हो जाती हैँ उस समय उनके दुःख की घड़ी में यह शव वाहन उन आम लोगों के लिए निःशुल्क होगी वहीँ अपनी बातों में झरिया विधायक ने कहा कि झरिया के सभी लोग हमारे अपने हैँ और उनकी सेवा भावना में मेरी ऒर से कोई कमी कसर नहीं रक्खी जायेगी वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक के साथ उनके कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे,
संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected

