आज धनबाद का पूरा कोयलाँचल स्व. नीरज सिंह अमर रहे के नारों से गूँजता रहा
झरिया, आज पूरा धनबाद कोयलाँचल स्व. नीरज सिंह अमर रहे के नारों से गूँजता रहा, वहीँ कई गणमान्य लोगों ने नम आँखों से स्व. नीरज सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि दिया और श्रद्धासुमन अर्पित किया!झरिया के वास्तकोला में जनतामजदूर संघ से जुड़े कई नेता और कार्यकर्त्तााओं ने अपने इस नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दिए वहीँ समाजसेवी सह गायक शशि सिंह ने भी इस महान नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किया इस मौके पर शशि ने कहा कि मजदूरों के हीत के लिए हमारे स्व. नीरज भैया सदैव तत्पर रहते थे आज उनकी कमी हमसबको बहुत ही खल रही हैँ उनके जैसा ना ही कोई नेता था और ना ही होगा वे सच्चे मजदूर हितैषी थे उनका अकस्मात जाना कहीं ना कहीं पुरे धनबाद कोयलाँचल के लिए किसी आकस्मिक क्षति से कम भी नहीं हैँ वहीँ इस मौके पर कई लोग भाऊक भी नजर आए, जबकि इस कार्यक्रम में किन्नर समाज ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर भजन गायक रामधुन का भी आयोजन किया गया उसके बाद महाभोग का भी आयोजन किया गया जिसमें की कई गरीब और असहाय लोगों को भोजन की वयवस्था भी की गई वहीँ हजारों की संख्या में आम लोग भी इस कार्यक्रम के गवाह बनें और सबों के द्वारा एक ही बात कही जा रही थी कि स्व. नीरज सिंह स्वयं में एक जिंदादिल इंसान थे और वे सदा ही आम लोगों और झरियावासीयों के दिलों में हमेंशा राज करेंगे और अमर रहेंगे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected