आज बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने रामनवमी पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किए और रामनवमी पर्व को एकसाथ शांति पूर्वक मिलजुलकर मनाने की अपील सभी लोगों से किए
आज बोर्रागढ़ थाना के ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें की आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनाने की बात बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा कही गई वहीँ रामनवमी पर्व को लेकर बोर्रागढ़ क्षेत्र के सभी लोगों ने अपनी पुरानी परम्परा के तहत रामनवमी पर्व मनाने व विधिवयवस्था को कायम रखने का संकल्प दोहराया
वहीँ बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर सम्पन्न शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यगण व गणमान्य लोगों ने एक स्वर में बोर्रागढ़ के लोगों के बीच के आपसी भाईचारे की अपनी पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व मनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान देने एवं विधि ब्यवस्था में सहयोग का भरोसा जताया एवं किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान देने की किसी को जरूरत नहीं हैँ इसका भी सबने एक स्वर में अपनी आवाज़ बुलंद किया वहीँ रामनवमी पर्व जुलुस के दौरान किसी भी तरह से उपद्रव ना हों इसको लेकर भी थाना प्रभारी के द्वारा विशेष ध्यान रखने को कहा गया, वहीँ बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई भी विधि वयवस्था का माहौल ना बिगाड़े इसको लेकर भी सबों को कड़ा सन्देश दिया और कहा कि अगर कोई भी गैरकानूनी रूप से भ्रामक अफवाह फैलाएगा तो उनलोगों से पुलिस प्रशासन सख़्ती से निपटेगा सभी लोग रामनवमी पर्व को शांति पूर्वक मनाये और आपसी भाईचारे का परिचय दें वहीँ इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनीष कुमार, सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र पासवान, मनोज कुमार,कामेश्वर पासवान,एवं शांति समिति की ऒर से शशि सिंह, आजाद सिंह, सुग्रीव धारी, मंटू सिंह, मो.जुनैल, इक़बाल,एवं आनंद सिंह, तारा देवी,मुख्य रूप से उपस्थित थे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected