हाईवा के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल
झरिया। झरिया शहर सड़कों में इनदिनों लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. खासकर बेलगाम हाईवा के कारण सड़क दुर्घटना में बेहताशा वृद्धि देखी जा रही है.ज्यादातर हाईवा चालक नाबालिग और बगैर लाइसेंस धारी होते हैं। हाईवा के लिए कई बार अलग रूट निर्धारित करने की बात कही गई लेकिन उसके बावजूद और कोई खास पहल नहीं कि गई। जिस कारण सड़क दुर्घटना कोयलाञ्चल में आम हो गई है। ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र का है जहाँ पर हाईवा की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पाँव कटकर हाईवा में ही फंसा रह गया। फिलहाल बेहतर इलाज के लिए उसे अस्पताल से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि झरिया से केंदुआ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर हाईवा की चपेट में आने से आर के माइंस में कार्यरत एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी दूर तक हाईवा ने उसे घसीटा उसका दोनों पाँव कट चुका है और एक पाव कटकर हाईवा में ही फंसा रह गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को सबसे पहले उठाकर एसएन एमएमसीएच अस्पताल धनबाद भेजा गया। जहाँ पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद भी युवक ने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है।
घटना की सूचना पाकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह और झरिया विधायक के खास हर्ष सिंह भी मौके पर पहुँचे हैं और स्थानीय लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की भी मांग की है फिलहाल झारिया-केंदुआ मुख्य सड़क को स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर रखा है। मौके पर पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View