सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की खुदिया नदी में डूबकर मौत
धनबाद। सेल्फी लेने के कारण अक्सर कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिसमें कई मामलों में तो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं नहीं रूक रही हैं। ऐसा ही एक हादसा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी में हुआ, जहाँ एक युवक को खुदिया नदी के तट पर सेल्फी लेना मंहगा पड़ गया। सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से युवक नदी में गिर गया और उसकी डूबकर मौत हो गई।
ग्रामीणों के मृताबिक युवक ऊपर बाजार कुरेशी नगर के रहने वाला मोकिम अंसारी था, जिसकी शादी लगभग 3 महीने पहले ही हुई थी। जानकारी के मुताबिक रविवार को मोकिम अपने दोस्तों के साथ संपूर्ण लॉकडाउन का मजा लेने खुदिया नदी के तट पर पहुँचा था। जिसके बाद सेल्फी लेने के चक्कर में वह नदी में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त नदी किनारे मौजूद उसके दोस्त वहाँ से फरार हो गए। उसके दोस्तों ने रविवार को परिजनों को भी घटना की सूचना नहीं दी।
नदी में तैरता मिला शवयुवक के मौत का खुलासा उसका शव मिलने के बाद हुआ। दरअसल सोमवार को नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. जिसकी शिनाख्त के बाद पूरी घटना के बारे में पता चला। इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है. गोविंदपुर थाना के एसआई नवल प्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Copyright protected