केसठ में एक युवक मछली मारने के दौरान डूबने से हुई मौत
चौपारण प्रखंड के पाण्डेयबारा पंचायत के जीटी रोड के किनारे ग्राम केसठ में बना तालाब में मछली मारने के क्रम में जाल में फंस जाने से मौत हो गया। बताया जाता है कि बरही मल्लाह टोला से मछली पकड़ने के लिए कब्रिस्तान के पीछे पुराना आहार केसठ ट्रक के ट्यूब में हवा भरकर तालाब में घुसा।
गहरे पानी में लगा जाल के पास पहुँचने पर दोनों पैर जाल में फंस गया। जिससे रवि निषाद पिता अशोक मल्लाह पानी में डूब गया और मौत हो गई। डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचा और डूबे हुए युवक को पानी से बाहर निकाला गया। युवक को पल्स मीटर से जाँच किया तो पल्स शून्य बताया। पुष्टि के लिए युवक को सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। बताया जाता है कि तालाब काफी गहरा है। जिसमें लगभग 10 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View