तालाब में नहाने गई महिला की वज्रपात से मौत
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत आचड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की आचड़ा रुइदास पाड़ा की अनिमा रुइदास नामक महिला स्नान करने के लिए आचड़ा स्कूल के निकट एक तालाब में गई थी।
तालाब में नहाने के दौरान अचानक बिजली गिरने(वज्रपात) से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया।
वही दूसरी और रूपनारायणपुर दुर्गा मन्दिर पाड़ा में भी एक घर पर वज्रपात गिरने से घर का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
वही इस संदर्भ में सालानपुर बीडीओ देबंजान विश्वास ने कहा कि मृतक महिला के परिजनों को सरकार के नियमानुसार वज्रपात से मृत्यु होने के लिए निर्धारित मदद की जाएगी।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View