चिकित्सकों की एक विशेष टीम ने पीएमई पैथोलॉजी एक्सरे आप्रेशन थिएटर इसीजी ओडियोमेट्री विभाग का निरीक्षण किया
लोयाबाद। चिकित्सकों की एक विशेष टीम ने बुधवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया। पीएमई पैथोलॉजी एक्सरे आप्रेशन थिएटर इसीजी ओडियोमेट्री विभाग का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ० सत्यप्रकाश ने पीएमई विभाग व आप्रेशन थिएटर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ व स्वच्छ रखने की हिदायत दी। टीम द्वारा पीएमई पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि मजदूरों के स्वास्थ्य की जाँच सही हो सके। बताते चलें कि एक्सरे मशीन नहीं रहने के कारण मजदूरों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है। सीएमओ डॉ० यू के सिन्हा ने बताया कि एक माह के अंदर एक्सरे मशीन आ जाएगी सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टीम में डॉ० रुचि शिवम सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
उनके साथ लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमएस डॉ० यू के सिन्हा, डॉ० रोहित मोहन बिरुली, डॉ० ए डी मिश्रा, डॉ० आर डी मिश्रा, आरसी प्रसाद ए के दत्ता आशुतोष किंकर, अमिताभ घोष, तन्मय कोले, शांति दत्ता इरशाद आलम, पी टुडू सतीश, प्रसाद वर्मा, सतीश कुमार अनंत कुमार मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View