देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति ग्रिफ्तार, रूटीन वर्क के तहत चलाया गया था अभियान
रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीशर आदिवासी पारा में दोपहर रंगे हाथ हथियार के साथ एक युवक पवन खटीक को गिरफ्तार किया है। रानीगंज थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसीपी तथागत पांडे एवं रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप्तो दासगप्ता ने बताया कि हो सकता है । इस अपराधी के मनसा कोई बड़ी साजिश हो। लेकिन पुलिस ने बड़ी ही तत्परता दिखाते हुए युवक के हाथ में एक पिस्तौल चार राउंड गोली था गिरफ्तार किया।
उन्होंने यह भी बताया कि यह हम लोगों का रूटीन वर्क है और वर्तमान समय में जो पुलिस का तत्परता है उसे करना ही पड़ता है इसी में ही आज यह एक गुप्त सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर इस इलाके में किसी भी प्रकार का विवाद अथवा राजनीतिक घटना न घट जाए। इसी की वजह से पुलिस सत्तर्कता पूर्वक रानीगंज अंचल में काम कर रही है।

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए, सालानपुर पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View