भगहर में एक व्यक्ति का पत्थर से माथा कूचा, हुआ दर्दनाक मौत
चौपारण प्रखंड के झारखंड-बिहार सीमा पर अवस्थित अति उग्रवाद प्रभावित भगहर में मंगलवार को एक दलित व्यक्ति की पत्थर से माथा कूच कर निर्मम हत्या कर दिया गया। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद असलम ने दूरभाष पर दिया। उन्होंने बताया कि रामविलास भुइयाँ 60 पिता दुकानी भुइयाँ ग्राम अम्बातरी पंचायत भगहर का रहने वाला है। जिसे ग्राम परसातरी के ढाढ़र नदी के मरघट के पास अज्ञात लोगों ने रामविलास भुइयाँ का माथा को पत्थर से कूच कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया हैं। जिसकी सूचना चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो को दे दिया गया हैं।
सूचना के आधार पर उग्रवादियों के गढ़ माने जाने वाला भगहर में थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर शव को कब्जे में कर लिया गया, हत्या करने वालों के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। चौपारण थाना प्रभारी महतो ने हत्या स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को थाना चौपारण लाया गया , थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने पंचनामा बना कर प्रथम दृश्यानुसार हत्या का मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View