सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से राशन धारकों के अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया
रानीगंज। आसनसोल नगर निगम बोरो दो के फूड विभाग कार्यालय के सामने सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से राशन धारकों के अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से रानीगंज के पूर्व विधायक रूमी दत्ता एवं इस क्षेत्र के युवा माकपा नेता हेमंत प्रभाकर नेतृत्व कर रहे थे।
हेमंत प्रभाकर ने अपने संबोधन में कहा कि अनेकों लोग ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड का लिंक नहीं जुड़ पाई है वैसे लोगों को राशन से वंचित रखी जा रही है। हम लोगों की मांग है कि प्रत्येक मोहल्ला एवं वार्ड में आधार कार्ड एवं राशन कार्ड जोड़ने के लिए शिविर लगाई जाए। अनेकों ऐसे लोग आज भी हैं जिनका डिजिटल कार्ड नहीं बनी है। उन्हें तत्काल बनाने की व्यवस्था की जाए।
सरकार 10 किलो ग्राम राशन देने का प्रावधान रखी है लेकिन हम लोगों की मांग है कि राशन सामग्री 10 किलो दी जाए। आज अनेकों लोग ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड से वंचित है। उनका भी कार्ड बनाने का आवश्यक रूप से शिविर लगाई जाए। साथ ही साथ कॉरपोरेशन होने के बाद रानीगंज नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हमारी मांग है कि रानीगंज को फिर से नगरपालिका में तब्दील की जाए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View