चोरदाहा में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बैठक हुआ संपन्न
झारखंड-बिहार के सीमावर्ती उग्रवाद प्रभावित चोरदाहा पंचायत के ग्राम चोरदाहा आंबेडकर नगर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर अनुसूचित जाति समाज ने रविवार बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया अर्चना हेमरॉन तथा संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने किया। मुख्य अतिथि जिप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि विराज रविदास, पूर्व मुखिया सुखदेव पासवान, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार यादव, धोबी महासंघ के अनुमंडल अध्यक्ष गुलाब रजक, शंकर रविदास, रामचंद रविदास, भरत रविदास, केसर रविदास उपस्थित थे। आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर सहमति बनाई गई। मुखिया ने कहा कि आंबेडकर नगर के ग्रामीण के प्रयास को पंचायत के सभी गांव के लोग आर्थिक सहयोग कर पूरा करेंगे। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा पासवान में कहा कि पूर्व विधायक मनोज यादव ने 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर आश्वासन दिया था कि आंबेडकर नगर में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना में करेगे। जिप सदस्य राकेश रंजन ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना में हर संभव मदद करूंगा बैठक में अजय दास, इंद्रदेव मंडल, आनंद दास, लक्ष्मण रविदास, नरेश मंडल, भोला दास, नरेश मंडल, सुरेश मंडल, खिरू मंडल, राजकुमार मंडल, शिव कुमार दास, प्रेम कुमार दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

