मधुपुर महाविद्यालय के नामांकन समिति की एक बैठक, आवेदित छात्र-छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया पर हुई चर्चा
मधुपुर। मधुपुर महाविद्यालय, मधुपुर के नामांकन समिति की एक बैठक प्रभारी प्राचार्य डॉ० पीके राय की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आवेदित छात्र-छात्राओं का नामांकन मेघा सूची एवं झारखंड सरकार के आरक्षण नियमों के आधार पर किया जाएगा । कॉमर्स के सभी आवेदित छात्र-छात्राओं का नामांकन ले लिया जाएगा। इंटर प्रथम वर्ष में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सत्र 2020 -22 में औपबंधिक नामांकन ऑनलाइन गेटवे के द्वारा किया जाएगा। नामांकन लेने की तिथि समिति के द्वारा दिनांक 25.8. 2020 से 10.9.2020 तक निर्धारित की गई है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फाइनल नामांकन के समय सभी औपबंधिक नामांकित छात्र-छात्राओं का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, अंकपत्र , प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति से सत्यापन किया जाएगा। अगर किसी छात्र-छात्रा का प्रमाण पत्र असत्य पाया गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इंटर प्रथम वर्ष कला , विज्ञान, वाणिज्य संकाय के चयनित छात्र-छात्राओं की मेघा सूची कॉलेज के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट मधुपुर कॉलेज डॉट कॉम एवं महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर दे दी गई है ।
बैठक में समिति के डॉ० रत्नाकर भारती, डॉ० भरत प्रसाद, डॉ० रंजीत कुमार,डॉ० उत्तम शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद ,रामचंद्र झा,शिवनंदन राय, जफर हुसैन ,अंशु श्रीवास्तव मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

