एक नजर खबरें गोमों की

सेवा और समर्पण संस्था द्वारा बच्चों की एक महीने का राशन दिया गया

गोमो। सेवा और समर्पण संस्थान के द्वारा आज फिर अपनी सेवा देने हमलोग लोहार कुली ब्लाइंड होस्टल ,सरायढेला स्थित में सभी बच्चों को 1 महीने का राशन दिया गया । जिसमें100kg चावल50 kg गेंहू25kg आटा5kg तेलसब्जी मसाला5kg दाल इत्यदि ।साथ ही संस्था के कुछ सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया साथ हीकेक व मिठाई भी बाँटी गयी । संस्था के अध्यक्ष काजल झा ने सिंवांगी सरकार, प्रतिष्ठा वर्मा, आकाश सिंह को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनायें भी दी ।संस्था के कीर्ति सिन्हा, नीतू तिवारी, सुभाष चंद्र, मनीषा सिंह, सिंपल कुमारी, मीता पॉल, संजीव सिंह, पप्पू शिप्रा वर्मा, वीना किरण सिन्हा आदि सदस्य मौजूद थे।

अवैध टिकट कारोबार में शामिल दलालों के बीच डर का माहौल है

गोमो। होली त्यौहार को देखते हुए यात्रियों को सुविधा जनक तरीके से आरक्षित प्राप्त हो एवं उनकी यात्रा सुविधा जनक पूरी हो सके इसके लिए धनबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा धनबाद मंडल के कोडरमा, हजारीबाग टाउन्, हजारीबाग रोड़, गोमो, धनबाद गढ़वा, टोरी, बरवाडीह, एवं बरकाकाना पोस्टों पर अवैध टिकट में कारोबार में शामिल टिकट दलालों की निगरानी की गई तथा उसके आधार पर धनबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मार्च माह 2022 ऑपरेशन उपलब्ध के तहत कुल 37 अभियान चलाया गया। जिसमें आई आर सी टी सी से सम्बन्धित 12 एजेंटों एवं उसके अतिरिक्त 25 एजेंटों सहित कुल 37 एजेंटों को टिकटों का काला बाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार कर केस पंजीकृत करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत अग्रिम यात्रा के लिए आरक्षित किए गए 732 E टिकट एवं 01 काउंटर टिकट कुल 733 टिकट जब्त किया गया। जिसका कुल मूल्य 66278 रुपये पाया गया।


ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे सुरक्षा बल की कार्यवाही से धनबाद मंडल के अवैध टिकट कारोबार में शामिल दलालों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। जिसके कारण वैध यात्रियों को रेलवे काउंटरों से टिकट लेने में आसानी हो रही है। तथा रेलवे सुरक्षा बल के प्रति आम जनता एवं बैध यात्रियों के बीच काफी विश्वास बढ़ रहा है। यात्रा करने वाले आम नागरिकों यात्रियों को धनबाद मंडल में अवैध टिकट दलालों से यात्रा टिकट न लेने हेतु समय-समय पर जागरूक किया जाता है। इस सम्बन्ध में यात्रियों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने की भी आवश्यकता है। यह जानकारी गोमो आर पी एफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी शिम्पी कुमारी के द्वारा दी गई है।

रामनवमी को लेकर हरिहरपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

गोमो। हरिहरपुर थाना परिसर में रविवार को रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तोपचांची अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए जहाँ सभी ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित बातें रखें जहाँ पदाधिकारियों द्वारा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश अनुसार रामनवमी पर्व में जुलूस निकालना है जिसकी संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ ही जुलूस में डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा नॉर्मल साउंड का उपयोग कर सकते हैं। किसी तरह का अश्लील गाने नहीं बजाना है और शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकालना है।

मौके पर थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो, द चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष धीरज कुमार, सुनील कुमार मंडल, मोहम्मद कुद्दुस, राहुल राय ,विनय बाबा, फरकेश्वर महतो, निरंजन मंडलसहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2022 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।