खबरें रानीगंज की, एक नजर
मारवाड़ी युवा मंच की ओर से एक वाटर कूलर लगाया गया
रानीगंज। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रानीगंज के राज बारी ग्राम के रामकृष्ण सेवा केंद्र के समीप एक वाटर कूलर लगाए। मुख्य रूप से उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन चांवरिया ने बताया कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए भी शहर में कई जगहों पर वाटर कूलर लगाई गई है। लेकिन इस बीच मांग हुई कि इस सेवा केंद्र में सैकड़ों की तादाद में छात्र पढ़ने आते हैं उन्हें भी पीने की पानी की जरूरत है उन बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने यहाँ वाटर कूलर लगाई है। उपस्थित राजेश सराफ ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा के क्षेत्र में अपनी दायित्व का निर्वाह करने का प्रयास कर रही है आज हम लोगों ने कूलर उसको लगाकर अपने को धन्य समझ रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें सेवा का अवसर दिया है ।
गायत्री एंटरप्राइज रानीगंज की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन
रानीगंज। मारुति सुज़ुकी के दक्षिण बंगाल डिस्ट्रीब्यूटर गायत्री एंटरप्राइज रानीगंज की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन स्थानीय लायंस क्लब सभागार में की गई। जिसमें आसनसोल बांकुड़ा पुरुलिया बीरभूम बरहमपुर के डीलरों ने हिस्सा लिया। गायत्री इंटरप्राइज के चेयरमैन सुशील कुमार गनेड़ीवाला ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से हम लोग मारुति जेनुइन पार्ट्स का सर्विस दे रहे हैं। हम लोगों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी के परिवार को भी इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा है क्योंकि हम समझते हैं आने वाले पीढ़ी ऐसे व्यवसाय को आगे ले जाने में मदद करेंगी। और जो भी डीलर का अच्छा परफॉर्मेंस रहा है उन्हें पुरस्कृत की जाती है।
रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के बायोसाइंस एक्सीलेंस सेंटर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
रानीगंज । रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के बायोसाइंस एक्सीलेंस सेंटर में बायोइन्फरमेटिक्स इन ड्रग डेवलपमेंट विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। नेक्स्ट जनरेशन साइंटिस्ट, लखनऊ के सीईओ डॉ० अभिनय कुमार यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने ड्रग डेवलपमेंट में बायोइन्फरमेटिक्स के उपयोग को तथा ड्रग डेवलपमेंट विषय में चल रहे शोधों को स्टूडेंट्स से साझा किया। कार्यशाला का उद्घाटन सीनियर प्रोफेसर ज्योतिका वाघेला ने किया। इस में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के अंशुमान रॉय ने भी अपने विचार स्टूडेंट्स से साझा किये। डॉ० आलोक कुमार डे, अरिंदम चांगदेर , डॉ० गीतांजलि बसक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का गठन
रानीगंज। रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के वर्ष 2022/ 24 कार्यकरणी कमिटी की घोषणा की गई। अध्यक्ष बलजीत सिंह बग्गा ने कमिटी की घोषणा करते हुए कहा कि संगत की अनुमति से 2 वर्ष की कमिटी बनाई गई है । गुरु घर की सेवा करने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु घर की सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हमें योगदान देना है। अपने गुरुओं के बताए हुए रास्ते पर चलकर एवं गुरुओं की प्रेरणा से हमें सेवा के कार्य निरंतर आयोजित करने है। सचिव युवा सरदार सुमित सिंह मुच्छल को बनाया गया है।
कोषाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह वाधवा को नियुक्त किया गया है पिछले 2 वर्ष भी वह कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं वर्तमान समय में पिछले कुछ वर्षों से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारी एवं वर्तमान समय में बहुला गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सचिव भी हैं। चेयरमैन सरदार बलवीर सिंह वाधवा. , संयुक्त चेयरमैन अशोक अरोड़ा, एवं पीआरओ सरदार दलजीत सिंह वाधवा, माइनरुटी हेड सरदार त्रिलोचन सिंह सालुजा राजा, कार्यकारिणी कमिटी में सरदार सुंदर सिंह, सत्येंद्र सिंह, जसवीर सिंह खुराना ,एवं सिंह वाधवा को शामिल किया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View