बड़ी संख्या में पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने पहुँचे लोगों, पीएम मोदी ने कहा बंगाल में परिवर्तन का लहर चल चुका
हुगली डालब मैदान में प्रधानमंत्री मोदी केे स्वागत में स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ रैली में हुए शामिल। लोगों ने अपने शरीर पर बीजेपी की टैटू व कमल का फूल बना ढोलनगड़े के साथ पहुँचे उन्हें सुनने। पीएम मोदी ने बंगाल के विकास जैसे मुद्दों पर कई सारी बातें जनता के सामने कहा। इस इलाके में कभी डनलप करखाना एशिया का सबसे बड़ा कारखाना था। इस कारखाने से हुगली के कई सारे परिवारों का जीविका चलता था। लेकिन अब यह बंद हो चुका है। कई सारे परिवार बिखर चुके हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी में अपने परिवार के पालन पोषण किसी तरह कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का डनलप मैं आने का कारण है कि वह इस कारखाने को चालू करवा सकते हैं। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी के नेता निरंजन विश्वास से पूछे जाने पर उन्होंने कहा डनलप कारखाना चालू करवाने जैसे मुद्दों का फैसला हाई कमांड के हाथ में है। मैं यह कह सकता हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के विकास के लिए बहुत कुछ करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा बंगाल में परिवर्तन का लहर चल चुका
बंगाल की जनता के उत्साह को देखकर पीएम मोदी ने कहा बंगाल में परिवर्तन का लहर चल चुकी है। पीएम मोदी ने कहा बंगाल की जनता के विकास के लिए हम कई सारी योजनाएँ लाएंगे। बंगाल में मेट्रो रेल को विभिन्न इलाकों से जोड़ा जाएगा। जिससे बंगाल की जनता को यातायात और व्यवसाय मैं बहुत फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कई सारी बातें कहीं। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल जी पांडे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा हम लोग मोदी जी का स्वागत में आए हुए हैं। उन्होंने कहा बंगाल में जन सैलाब आ चुका है जनता परिवर्तन चाहती है। परिवर्तन निश्चित है. इस बार पश्चिम बंगाल में हमारे मोदी जी का सरकार ही बनेगा. पश्चिम बंगाल की जनता उनके साथ हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View
नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने किया स्मारक बनाने की मांग

Quick View