मैथन डैम थर्ड डाईक छठ घाट में व्रतियों का उमड़ा सैलाब, पुलिस ने संभाली सुरक्षा की कमान
सालानपुर/कल्यानेश्वरी: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पहले दिन, सोमवार की शाम को मैथन डैम थर्ड डाइक जलाशय और आसनसोल के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला। आस्था और भक्ति के इस अद्भुत संगम में, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
संध्या अर्घ्य के साथ अनुष्ठान का आरंभ
छठ पूजा का चार दिवसीय कठिन अनुष्ठान सोमवार को संध्या अर्घ्य के साथ औपचारिक रूप से आरंभ हो गया। व्रतियों ने थर्ड डाइक सहित पवित्र जलाशयों के जल में खड़े होकर, पूरी श्रद्धा के साथ अस्ताचलगामी सूर्य देव को जल अर्पित किया। इस दौरान व्रतियों ने अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस पहले अर्घ्य के बाद, अब मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके साथ यह महापूजा संपन्न होगी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पुलिस बल मुस्तैद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, मैथन थर्ड डाइक छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के निर्देशानुसार, सालानपुर थाना की कल्याणेश्वरी फांड़ी की पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात रही। पुलिसकर्मियों ने पूरे समय भीड़ को नियंत्रित करने और घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने का कार्य बखूबी संभाला, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक ने किया महत्वपूर्ण घाटों का दौरा
सुरक्षा और व्यवस्था के आकलन के लिए, स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय ने भी छठ घाटों का दौरा किया। विधायक उपाध्याय ने बनजेमारी छठ घाट, हिंदुस्तान केबल्स छठ घाट और चित्तरंजन छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उनके दौरे से स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ा।
अर्घ्य देने के बाद, छठ व्रती अब घर लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार की सुबह अंतिम अर्घ्य के लिए पुनः घाटों पर आएंगे, जिसके बाद महापर्व का समापन होगा।

Copyright protected

