कल्यानेश्वरी में आस्था का महासंगम: समाजसेवी रामचंद्र साव ने 80 छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री और साड़ी का वितरण किया
कल्यानेश्वरी: आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शनिवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी के जाने-माने समाजसेवी रामचंद्र साव ने एक अनुकरणीय पहल की। उन्होंने शनिवार को लगभग 80 छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया।
इस वितरण कार्यक्रम के तहत व्रतियों को पूजा के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे फल, नई साड़ी, नारियल और डाला स्नेहपूर्वक भेंट किए गए। इस नेक कार्य में देन्दुआ पंचायत सदस्य गुड़िया देवी और विशिष्ट समाजसेवी विजय साव ने भी संयुक्त रूप से शामिल होकर सभी छठ व्रतियों को पूजा की डाला भेंट की।
समाजसेवी रामचंद्र साव ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि महापर्व छठ पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है। उन्होंने इस पहल का उद्देश्य बताते हुए कहा, “मेरा यह छोटा सा प्रयास प्रतिवर्ष यह सुनिश्चित करने के लिए रहता है कि समाज के कुछ लोग आर्थिक अभाव के कारण इस पावन पर्व से वंचित न रह जाएं। यह सेवा आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।”
समाजसेवी रामचंद्र साव द्वारा की गई इस पहल की स्थानीय समुदाय में काफी सराहना की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि जरूरतमंद महिलाएं भी पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ छठ पूजा का अनुष्ठान कर सकें।

Copyright protected

