दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट थाने में मामला दर्ज
लोयाबाद। लोयाबाद छह नंबर में बिजली तार की चोरी को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कृष्णा नोनिया नामक युवक घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है।
दोनों ओर से थाने में लिखित शिकायत
मामले में दोनों ओर से लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत दी गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रथम पक्ष: मामले में प्रथम पक्ष के कृष्णा नोनिया ने सोनू नोनिया, बिट्टू नोनिया एवं अन्य चार लोगों के खिलाफ मारपीट, पत्नी के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगया है।
दुतीय पक्ष: जबकि दूसरे पक्ष की ममता देवी ने कृष्णा नोनिया, कन्हाई नोनिया व अन्य पाँच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व छेड़खानी करने का आरोप लगया है। बताया जाता है कि मोहल्ले में किसी दूसरे व्यक्ति की बिजली का तार चोरी हुआ था। एक ओर के सोनू नोनिया ने चोरी का आरोप कृष्णा पर लगाया। जिसे निराधार बताते हुए कृष्णा ने इसका विरोध किया।इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बकझक होने लगी ,जो मारपीट में तब्दील हो गई।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View