कतरास रेल आंदोलनकारीयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीसीसीएल प्रबंधन और रेलवे प्रबंधन से चोरी की गई ‘रियल टाइम मानीटरिंग सिस्टम’ मशीन को फिर से लगाने की मांग की
लोयाबाद । कतरास रेल आंदोलनकारीयों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नु मुर्मू से मुलाकात किये। रेल लाइन का निरीक्षण के बाद बांसजोड़ा स्टेशन पर प्रेसवार्ता आयोजित कर बीसीसीएल प्रबंधन और रेलवे प्रबंधन से चोरी की गई भुगर्भ तापमान की जानकारी देने वाली रियल टाइम मानीटरिंग सिस्टम मशीन को फिर से लगाने की मांग की ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने पत्रकारों से कहा कि डीसी लाइन को कोई खतरा नहीं है। फिर भी वे इस संबंध में बीसीसीएल और रेलवे के वरीय अधिकारियों से भेंट करेंगे और उक्त मशीन को फिर से लगाने की मांग करेंगे।
उक्त मशीन को लगाने के आंदोलनकारी द्वारा कोलियरी प्रबंधन को पैसा भी दिया जा रहा
उन्होंने कहा कि 11जनवरी 2018 में उक्त मशीन के केबल और सोलर पैनल चोरी हो गई थी। उनलोगों के कड़े विरोध के बाद बीस दिनों के बाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आज जब इस चोरी के दर्ज मामले की जानकारी थानेदार से लिया तो पता चला कि 30 सितंबर 2018 में उस केस का एफआरटी हो चुका है। रियल मानीटरिंग सिस्टम की चोरी हो जाने के बाद वे लोग आए थे और उक्त मशीन को लगाने के आंदोलनकारी द्वारा कोलियरी प्रबंधन को पैसा भी दिया जा रहा था। उस समय प्रबंधन द्वारा रियल टाइम मानीटरिंग सिस्टम लगाने का आश्वासन भी दिया गया था। वे लोग चोरी होने के बाद से ही उक्त मशीन को फिर से लगाने की मांग करते आ रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पहले से कह रहे हैं कि रेलवे लाइन के नीचे आग नहीं है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बोरहॉल में पानी और सोडियम सिलिकेट नहीं डाला जाना इस बात को बताया है कि भुगर्भ में आग नहीं है। मौके पर उनके साथ अशोक लाल, राजेन्द्र राजा,उमेश ॠषि, परवेज इकबाल, छेदी कुमार, कृष्णा कुमार, गौतम डे, मो० राजा आदि मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View