नितुरिया प्रखंड के गुनियारा ग्राम पंचायत में यूबीआई बैंक राईबान्ध शाखा के एक सीएसपी केंद्र खोला गया
नितुरिया प्रखंड के गुनियारा ग्राम पंचायत में यूबीआई बैंक राईबान्ध शाखा के एक सीएसपी केंद्र खोला गया। जिसका उद्घटान गुरुवार को नितुरिया पंचायत समिति सभापति सरस्वती टुडू सोरेन, सह सभापति शांतिभूषण प्रसाद यादव एवं जॉइंट बीडीओ उदय कुमार भुइँ ने संयुक्त रूप से सीएसपी केंद्र द्वार का फीता काटकर किया।
मौके प्रधान अमित मुर्मू, उप प्रधान गुनाराम गोप एवं संजय मुंडा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर पंचायत सह सभापति शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि राईबान्ध में एक ही बैंक है। जिसमें लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है।
पैसे जमा एवं निकालने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज राईबान्ध गुनियारा में स्थानीय बीडीओ के सहायता से इस सीएसपी केंद्र का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि इस सीएसपी केंद्र से स्थानीय बैंक ग्राहक बैंक की भीड़ से बचते हुए आसानी से अपने पैसे यहाँ निकाल सकेंगे एवं जमा भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सीएसपी केंद्र से स्थानीय बैंक ग्राहक हर रोज 10000 हजार रुपए तक पैसे जमा कर सकते हैं एवं निकाल सकते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

