मुर्गा लड़ाई में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पुलिस बेखबर
लोयाबाद । केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गडेरिया दुर्गा मंदिर के पास बुधवार को आयोजित मुर्गा लड़ाई में जूटे हजारों लोग लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी। भीड़ इतनी थी कि लोगों के द्वारा कोरोना का भी ख्याल नहीं रखा गया। मुर्गा लड़ाने के लिए धनबाद व बोकारो जिला के विभिन्न इलाकों से लोग दो व चार पहिया वाहन से आये थे। मुर्गा की जीत हार पर मोटी रकम की लग रही लग रही थी बाजी।
अयोजकों के द्वारा माइक से एनाउंसमेंट भी किया जा रहा था। बाहर से आई महिलाओं के द्वारा खुले आम शराब व माडी बेची जा रही थी । बताया जाता है कि पहले मुर्गा लड़ाई के लिए पर्चा भी बाँटा गया था। आयोजक इस आयोजन को झारखंड की सांस्कृतिक बता रहे हैं। केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि मुर्गा लड़ाई के आयोजन के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में पुलिस से कोई अनुमति ही ली गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View