हजारीबाग सांसद एवं पूर्व विधायक की उपस्थिति में चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी ने संभाला पदभार
चौपारण प्रखंड में आज पूर्णिमा देवी एवं जनप्रतिनिधियों का बड़ा दिन रहा। प्रमुख पूर्णिमा देवी ने विधिवत रूप से प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। सांसद जयंत सिन्हा, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष किसून यादव समेत अन्य भाजपा नेता व पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रखंड व अंचल कर्मियों ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। प्रमुख पूर्णिमा देवी, प्रतिनिधि उदय राणा वा संजय राणा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल वाह मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों को सांसद, पूर्व विधायक प्रमुख आदि ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि चौपारण का विकास आपके कंधों पर है। आपके सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। वही पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य करें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View