देव क्लिनिक में प्रसव के दौरान ज्योति देवी नाम की महिला की ईलाज के दौरान मौत
*देव क्लीनिक में प्रसव के दौरान ज्योति देवी नामक महिला की मौत*
धनबाद,बाघमारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा पांडेयडीह स्थित देव क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला ज्योति देवी की मौत ईलाज के दौरान हो गई.जानकारी के अनुसार खोखिविघा गांव के रहने वाले अशोक चौहान ने अपनी पत्नी ज्योति देवी को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद महिला को परिजनों और ग्रामीणों ने क्लिनिक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद बाघमारा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन और ग्रामीण पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. लेकिन क्लीनिक प्रबंधन ने ढाई लाख रुपये देने पर सहमति जताई. इसके बाद परिजन शांत हुये और शव को क्लीनिक से घर ले गये वहीँ इस मामले में देव क्लिनिक के प्रति लोगों का काफी आक्रोश बना हुआ हैं

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View