बेटे की शादी की अंतिम इच्छा आँखों में संजोये माँ की मिर्त्यु हो गई फिर बेटे ने शादी कर माँ की उस अंतिम इच्छा को पूरा करने का काम किया
माँ के शव को घर में रख,बेटे ने की शादी फिर किया माँ का अंतिम संस्कार, केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन गोपालीचक दुर्गा मंदिर के समीप एक ऐसा शादी हुई जिसकी चर्चा पुरे क्षेत्र मे होने लगी जानकारी के अनुसार न्यू मैरिन गोपालीचक के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी बैजनाथ तुरी के पुत्र ओम कुमार की शादी 10 जुलाई को बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा के रहने वाले मनोज तुरी की पुत्री कुमारी सरोज के साथ होनी थी परन्तु ओम कुमार की मां का तबीयत कई दिनों से खराब चल रहा था, तबीयत ज्यादा खराब होने से ओम ने अपनी मां को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मां की मिर्त्यु कल रात को हो गई तत्पश्चात शव को घर लाया गया.लेकिन बेटे ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए.ओम ने कहा की मां ने मुझे मरने से पहले शादी करने की बात कही थी.माँ की कही बात को मैं अवश्य पूरा करूंगा.इधर माँ के शव को घर पर रखकर बेटे की शादी की तैयारी शुरू कर दी गई. लड़की वालों को बुलाकर बगल के शिव मंदिर में सरोज और ओम की शादी करा दी गई. उसके बाद मां से आशीर्वाद लेने के बाद ओम ने अपनी माँ का अंतिम संस्कार तेलमचो घाट पर जाकर किया इस शादी को देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुटी थी सभी लोग इस शादी से आश्चर्यचकित भी थे और आशीर्वाद भी दे रहे थे की एक माँ की अंतिम इच्छा उसके बेटे ने मरने के बाद भी पूरी की,,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View