कोविड टेस्टिंग, वेक्सीनेशन कर्मी का हड़ताल जारी, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल कर अपनी वयथा बतलाई
*कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनेशन कर्मी और डाटा ऑपरेटर का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह से की मुलाकात*
धनबाद
कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनेशन कर्मी और डाटा ऑपरेटर का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है, नेतृत्व कर रहे पीयूष सहाय एवं रिशव आर्यन अपने कर्मियों के साथ झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह से की मुलाकात और मिलकर अपनी समस्याओं को रखा।अपनी बातों को रखते हुए पियूष सहाय ने कहा कि विगत 13 माह से वैक्सीनशन एवं 5 माह से टेस्टिंग का पारिश्रमिक भुगतान नही हो पाया है। सभी वरीय अधिकारी सिर्फ झूठा आस्वाशन दे रहे है। सभी समस्याओं को सुन विधायिक ने अधिकारियों से बात की एवं 15 दिन से एक माह में भुगतान करवाने का आस्वाशन दिया।वहीँ विधायक से मिलने के पश्चात आंदोलनकारी ने कहा कि अगर 15 से एक महीने के भीतर में भुगतान नही होता है तो रणधीर वर्मा चौक पे धरना दिया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगा।वहीँ झरिया विधायक से मिलने वालों में कई कर्मी मौजूद थे

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View