संदेहास्पद स्तिथि, घर में मिला बी सी सी एल कर्मी शोखा मांझी का शव सुदामाडीह पुलिस मामले की अनुसन्धान मे जुटी
*रहस्यमय परिस्थिति में घर से मिला BCCL कर्मी का शव*
धनबाद
झरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुदामडीह थाना क्षेत्र में सुदामडीह रिवर साइड स्थित क्वार्टर संख्या एम/511 निवासी सह बीसीसीएलकर्मी शोखा मांझी का रहस्यमय परिस्थिति में मंगलवार की सुबह घर में शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मृतक के परिजनों व सुदामडीह पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
शोखा बीसीसीएल के भौंरा नॉर्थ कोलियरी में जेनरल मजदूर पद पर कार्यरत था. उसकी ड्यूटी रात्रि पाली में थी. परंतु वह ड्यूटी पर नहीं गया. वहीं मृतक के परिजन भतीजी की शादी में तीन दिन पूर्व अपने पैतृक गांव जमुई चकाई गए हैं. वहीं शोखा मंगलवार को शादी में जाने वाला था. घटना की सूचना पर परिजन जमुई से सुदामडीह के लिए निकल चुके हैं.
पड़ोसियों ने बताया कि शोखा मांझी के घर का मुख्य दरवाजा खुला था. सुबह में जब देखा, तो शोबा मांझी घर में गिरा पड़ा है और उसपर साइकिल गिरा था. मृतक का पुत्र आशीष मांझी बेंगलुरु में निजी कंपनी में कार्यरत हैं. एक पुत्री बबिता कुमारी अविवाहित है वहीँ शोखा मांझी की उम्र लगभग 48 साल बताई जा रही हैँ वहीँ सुदामाडीह थाना प्रभारी आदित्य नायक ने बतलाया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैँ वैसे हमलोग अभी अनुसन्धान कर रहे हैँ,,,,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View