झारखण्ड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद एस एस पी को पत्र लिखकर कतरास थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने को कहा
धनबाद
*कतरास थाना प्रभारी के कार्रवाई से कतरास के रहने वाले लोग परेशान होकर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता को दिया पत्र मंत्री जी ने एसएसपी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का दिया आदेश*
कतरास. केशलपुर रोड पंजाबी मोहल्ला के ग्रामीण व मृतक पवन केशरी के परिवार वालों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें ग्राम वासियों की तरफ से एक पत्र सौंपा है. पत्र में कतरास थाना कांड संख्या 173/22 में हम ग्रामवासियों पर बेवजह एफआईआर कर कतरास थाना द्वारा परेशान किया जा रहा है. उस कांड में दर्जनों निर्दोष लोगों के साथ कई नाबालिक बच्चों का नाम जोड़ दिया गया है जो कि कहीं से न्याय संगत नहीं है. 15 मई को केशलपुर रोड पंजाबी मोहल्ला निवासी पवन केसरी पर कुछ बदमाश लोगों ने हमला कर दिया था इसके बाद उसके सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से रांची रिम्स में उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद पवन केसरी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कतरास शहर के लोगों के द्वारा कतरास थाना चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया गया जिसके बाद कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. धरना समाप्ति के दूसरे दिन ही कतरास थाना प्रभारी ने पवन केसरी के हत्यारे को ना गिरफ्तार कर उल्टे धरना दे रहे निर्दोष लोगों पर गंभीर धारा लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया और हम निर्दोष लोगों को ही पुलिस धरपकड़ कर परेशान कर रही है. अतः मंत्री महोदय से निवेदन है कि उच्च स्तरीय जांच करा कर कतरास वासियों को न्याय प्रदान करें.
*मंत्री ने एसएसपी को लिखा पत्र*
ग्रामीणों के पत्र देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने लेटर पैड पर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक पत्र लिखते हुए कहा कि विकास केसरी व अन्य कतरास धनबाद से प्राप्त अभ्यावेदना जो कतरास पुलिस थाना कांड संख्या 173/22 के संबंध में है.पत्र में उल्लेख है कि उक्त कांड में बेवजह ग्रामीणों को सम्मिलित कर प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि ग्रामीणों के द्वारा अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा था. अतः उक्त अभ्यावेदना में वर्णित तथ्यों के आलोक में जांचोउपरांत न्यायपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जाए.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View