रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर पूर्व पार्षद का आज छः दिन से लगातार धरना प्रदर्शन जारी झामुमो नेता शिव कुमार यादव आंदोलनकारी के बीच पहुंचे
धनबाद । लगभग 18महीने से बंद रेलवे फाटक खुलवाने के लिए पूर्व पार्षद मनोज साव के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है ज्ञात हो कि रेलवे ने ओवरब्रिज बनवाने के नाम पर भागा रेलवे स्टेशन के पास फाटक नंबर 34 को बंद कर दिया था कुछ दिन काम चलने के बाद काम बंद हो गया और पुनः अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ और जबकि आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया हैँ,रेलवे की मनमाना कार्यशैली के कारण फाटक के दोनों ओर की आबादी प्रभावित हो रही हैँ फाटक के दोनों ओर बसे लोगों को करीब सात किलोमीटर का फेरा लगा कर गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है।
बता दें कि आद्रा रेल डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले भागा रेलवे स्टेशन के पास फाटक नंबर 34 पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगभग डेढ़ साल से रेलवे ने फाटक बंद कर रखा है. इसके कारण फाटक के दोनों ओर का संपर्क टूट चुका है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैँ, इस सम्बन्ध में अनशनकारी पूर्व पार्षद मनोज साव ने कहा हैँ कि यह सड़क राज्य सरकार की है, जो झरिया से जामाडोबा, बोकारो ,पुरुलिया आदि क्षेत्र को जोड़ती है. जामाडोबा में टाटा सेंट्रल अस्पताल है, यहां फुसबंगला, भागा, लोदना मोड़ समेत अन्य इलाकों में रह रहे लोग इलाज के लिए आते-जाते थे, जिन्हें आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्रॉसिंग पार करने के लिए करीब सात किलोमीटर का फेरा लगाना पड़ता है अनशन पर बैठे मनोज साव का कहना है कि हमें लोग आकर अपनी परेशानी बताते हुए रो पड़ते हैं. कई बार रेलवे और जिला प्रशासन से फाटक खुलवाने के लिए गुहार लगाई. लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया, लोगों की परेशानी को देखते हुए मुझे आमरण अनशन करना पड़ रहा है. जब तक यह फाटक नहीं खुल जाता तब तक आमरण अनशन जारी रखेंगे।
अनशनकारी पूर्व पार्षद के समर्थन में धरने पर बैठे आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद का कहना है कि राज्य सरकार और रेलवे दोनों के अधिकारियों को लोगों की चिंता नहीं है. इसी वजह से डेढ़ साल से बिना मतलब के इस सड़क को बंद कर रखा है. वहीं स्थानीय प्रीति सिन्हा ने कहा कि रात के अंधेरे में लडकियों को ट्यूशन आने जाने में परेशानी हो रही है. फाटक बंद रहने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ रहता है, जिसके कारण लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. सरकार को चाहिए कि अविलंब इस फाटक को खुलवाए, इस मौके पर आज मंच पर झामुमो के नेता शिव कुमार यादव ने आंदोलनकारी के पक्ष में खड़े होकर इस आंदोलन में और धार दी और अपने सम्बोधन में पूर्व पार्षद मनोज साव के पक्ष में सहानुभूति जताई और कहा कि हमसब मिलकर इस रेलवे के फाटक को खुलवाने का कार्य करेंगे और जब तक यह आंदोलन जीत के आंदोलन में नहीं बदल जाता तब तक धरना और प्रदर्शन करने वालों के पक्ष में हम खड़े हैँ झामुमो नेता ने रेलवे विभाग को भी खरी खोटी सुनाई और आंदोलन कारी को आश्वासन दिए कि इस मुद्दे को लेकर वो रेलवे आलाधिकारी और झामुमो के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे और जल्द से जल्द इस रेलवे फाटक कि जो भी समस्या हैँ उसे दूर कराने की कोशिश करेंगे इस मौके पर कई लोगों ने अपनी बातें रक्खी आंदोलन करने वालों में राकेश सिंह, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र निषाद, पप्पू सिंह और कई स्थानीय मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View