डी ए वीं स्कूल के आठवीं के छात्र ने नौंवी के छात्र को लोहे के रॉड से किया लहू लुहान, मामला दर्ज
धनबाद। डी ए वीं स्कूल कोयलानगर आठवीं के छात्र सुमित ने अपने ही सहपाठी नौवीं के छात्र स्वेतभ मिश्रा को स्कूल क़े बाहर गेट पर ही लौहे के रॉड से पीटकर लहू लुहान कर जख्मी कर दिया।किसी ने उसके पिता को इसकी जानकारी दी । पिता घटना स्थल पर पहुँचे तो देखा कि बेटा लहू लुहान है । वे सबसे पहले अपने घायल पुत्र को सरकारी अस्पताल में ईलाज कराने के बाद एक निजी अस्पताल में ईलाज कराया गया। इस घटना की सूचना स्कूल प्राचार्य को दी गई । प्राचार्य ने इस घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया। सोमवार को इस हिंसा में शामिल कई छात्र पर भी एक बड़ी करवाई करने की उम्मीद है।प्राचार्य उसे भी निलंबन कर सकती है। पिता राजेश मिश्रा ने आरोपी छात्र सहित कई अज्ञात छात्रों पर सरायढेला थाना में मामला दर्ज कर दी गई है ।
बता दें की घायल छात्र स्वेतभ और आरोपी छात्र सुमित के साथ स्कूल में किसी बात को लेकर बकझक हुई थी। स्कूल शिक्षक ने स्कूल में ही समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया था। लेकिन घायल छात्र को यह पता नहीं था कि एक सहपाठी द्वारा उसके साथ इस तरह की निर्दयता कर सकती है और उसके हाथ और पैर में मार कर बुरी तरह जख्मी भी कर सकता है। जबकि ऐसा ही हुआ।घटना के दौरान कई छात्र छुड़ाने के बजाय मजा ले रहे थे और कह भी रहे थे कि ओर मारो। घटना के दौरान यदि राहगीर द्वारा छुड़ाने का पहल नहीं कि जाती तो एक बड़ी घटना भी घट सकती थी। हाल ही में ऐसी घटना सिंदरी के एक स्कूल में घट चुकी है और एक छात्र की जानें भी जा चुकी है।
घायल की माँ स्वेतम्बरा पाठक का कहना है कि बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बनाने के लिए जाते है। लेकिन एक उदंड छात्र द्वारा ऐसी हरकत करना कितनी घिनोनी बात है। एक माँ को स्कूल प्राचार्य एवं प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि इस घटना की उचित न्याय मिलनी चाहिए और ऐसे उदंड बच्चे को स्कूल से बर्खास्त होनी चाहिए। ताकि दूसरे बच्चों को ऐसी हरकत करने की हिम्मत न हो, वहीँ स्कूल प्रबंधक को भी चाहिए की दोबारा ऐसी घटना की पुरनावीरती ना हो इसके लिए विद्यालय प्रबंधन कोई ठोस नीति अपनाएं अन्यथा इससे बड़ी घटना भी घट सकती हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View