सिटीजन फोरम रानीगंज की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तक सामग्री प्रदान की गई

रानीगंज। सिटीजन फोरम रानीगंज की ओर से रानीगंज के पिछड़ा इलाका सुरमा पारा बसरा में स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तक सामग्री प्रदान की गई। इसका आयोजन रामकुमार खेतान ट्रस्ट की ओर से की गई। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि सिटीजन फोरम रानीगंज के प्रत्येक ज्वलंत मुद्दा ओं को उठाती रही है साथ ही साथ ऐसे सामाजिक कार्यों के प्रति भी अपनी भूमिका निभाती रही है ।

इस अवसर पर रामकुमार खेतान ट्रस्ट के अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि इन बच्चों के बीच आज सेवा का अवसर मिलने पर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस वर्तमान समय की मांग है कि शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और उसे सहयोग करना हम लोग प्रयास करते हैं। इस क्षेत्र के मेधावी छात्रों को हर संभव सहयोग मिले और उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई भी छात्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह हम लोगों को सूचित करें। हम लोग उन्हें हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर संस्था के सचिव रवीन्द्र कुमार सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सामाजिक कार्यकर्ता विजय खेतान ने भी अपने हाथों से सामग्री प्रदान किए।अरविंद सिंघानिया ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किए ।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2022 by Raniganj correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।