चौपारण में लगातार हो रहे हादसे, सड़क निर्माण में कछुआ चाल बनी मुसीबत
चौपारण बाजार में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में देरी के कारण आए दिन कई बड़ी घटनाएं घटती दिख रही है। इसी बीच आज सुनील कुमार केसरी जो अपने परिवार के साथ कार से बंगाल से बनारस की ओर जा रहे थे, और रोड की कम चौड़ाई के कारण वह अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से जा टकराया। जिससे सुनील कुमार केसरी की बेटी और उसकी पत्नी को अंदरूनी चोट है।
सुनील केसरी ने बताया कि जब वह चौपारण की तरफ जा रहा था तो बाई तरफ से एक बाइक सवार गुजरा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा मारा। जिससे सुनील कुमार केसरी की गाड़ी जिसकी संख्या जेएच 01 बीवी 9452 है बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
इसी बीच पीछे से बूंदेला बस रफ्तार में आते हुए अचानक आगे कार खड़ी देख गाड़ी को बाई तरफ से निकालने के चक्कर में रोड के बीचो बीच गड्ढे में जा फंसी यात्री दो घंटे तक गाड़ी को निकलने के लिए जद्दोजहद करते दिखे, पर वह नाकामयाब रहे। लोगों ने सड़क निर्माण में लगी कम्पनी की तरफ उंगली उठाते हुए बड़ी लापरवाही बताई। आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है, कम्पनी पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						