एसकेएस पब्लिक स्कूल को बनाया गया डीसीआरसी सेंटर, रानीगंज और पांडेश्वर विधानसभा के लिए ईवीएम
रानीगंज । विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होने के बाद से ही सभी कि निगाहें आने वाले 12 अप्रैल के मतदान पर टिकी हुई है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल विभिन्न बूथों पर तैनात किए जाएँगे। ईवीएम मशीन को भी लेकर काफी सत्तर्कता बरती जा रही है। रानीगंज के एस के एस पब्लिक स्कूल में डीसीआरसी सेंटर बनाया गया है, जहाँ से 278 विधानसभा के रानीगंज और 275 विधानसभा के पांडेश्वर में ईवीएम मशीन ले जाया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही हैं। ईवीएम मशीन ले जाते वक्त जाँच की जा रही है। बस कुछ घंटों के बाद लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। सुबह 7:00 बजे से मतदाताओं के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मतदान के 1 दिन पहले जगह-जगह केंद्रीय अर्धसैनिक बल पहुँच चुकी है जहाँ से उन्हें हर एक बूथो में तैनात किया जाएगा। मतदान के पहले से ही अर्धसैनिक बलों द्वारा रूट मार्च के साथ ही आम लोगों से मिलकर उनके जेहन से डर दूर करने की कोशिश की गई थी, कल के मतदान के बाद सभी पार्टियों के किस्मत का पिटारा ईवीएम में बंद हो जाएगा और आगामी 16 अप्रैल को यह तय होगा कि आखिर आसनसोल की राजगद्दी पर कौन सी पार्टी विराजमान होगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View