पुस्तक“ चूड़ी की दुकान से चांद का सफर”के लिए बिमल देव गुप्ता को “साहित्य सम्मान”

रानीगंज। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष एवं पत्रकार विमल देव गुप्ता द्वारा रचित पुस्तक“ चूड़ी की दुकान से चांद का सफर” के लिए उन्हें नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से साहित्य सम्मान दी जाएगी।

अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने सूचित किया है कि आगामी दिनों पश्चिम बंगाल में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन में यह सम्मान दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में पत्रकारिता के जीवन में संघर्ष के साथ-सथ मानवीय संवेदना ,वेदना, प्रेम, मित्रता, सरोकार , कोयलाञ्चल के ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानियाँ का संग्रह है। पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव दलजीत सिंह ने बताया कि इस सम्मान के लिए वह अधिकार रखते हैं और मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी एवं समस्त सदस्यों का आभारी हूँ। हम लोग प्रयास करेंगे यह राष्ट्रीय अधिवेशन रानीगंज में हो और एक ऐतिहासिक अधिवेशन हो । जिसमें सम्मान समारोह के साथ-साथ एक सेमिनार भी हो।

Last updated: अप्रैल 9th, 2022 by Raniganj correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।