मैथन डैम की फिज़ाओ को प्लास्टिक और प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय न्यायधीष ने किया मंथन
कल्याणेश्वरी ।प्लास्टिक और प्रदूषण पर्यावरण के लिए निरंतर खतरा बनता जा रहा है। यदि हम अभी से सचेत नहीं हुए तो भविष्य में इस खतरे से निपटने के लिए कोई विकल्प नहीं बचेगा। प्लास्टिक से हो रहे दूषण पर मैथन डैम और आस-पास के लोगों एवं व्यवसायियों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए रविवार को उच्च न्यायालय कलकत्ता के न्यायमूर्ति आदरणीय राजर्षि भारद्वाज के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी,पश्चिम बर्द्धमान की सचिव लीना लामा ने मैथन डैम मजूमदार निवास के निकट एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान न्यायमूर्ति ने दामोदर घाटी निगम,वन विभाग,पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,देन्दुआ ग्रामपंचायत प्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर मैथन डैम को प्लास्टिक एवं प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर मंथन किया एवं इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने भी पुलिस को आम लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता संगठनों से मिलकर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का सहयोग करने की बात की एवं सालानपुर थाना के देख रेख में कमिटी बना कर क्षेत्र से प्लास्टिक उपयोग को पूर्ण रूप से खत्म करने का निर्देश दिया गया। शिविर में मौजूद सौरव भट्टाचार्य,जज कमर्शियल कोर्ट, नीलांजना बंदोपाध्याय,सिविल जज जूनियर डिवीज़नIII, असीम राय,डीएसडब्लूओ,पश्चिम बर्द्धमान,डीवीसी एसिस्टेंट पीआरओ अपूर्व साहा,पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीनियर इंजीनियर सुबीर मंडल,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सह कल्याणेश्वरी/मैथन डैम होटल एसोसिएशन के सचिव मनोज तिवारी,उद्योगपति अनिल अग्रवाल सभी ने मैथन को प्लास्टिक फ्री बनाने की बात कही। मौके पर एसीपी कुल्टी सुकान्तो बनर्जी,सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी,कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उज्जल साहा मौजूद रहे। मैथन डैम की सोन्दर्यता को बनाए रखने को लेकर यह पहली बार हुआ है कि प्रशासन के अलग अलग विभाग,व्यवसायिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता संगठन समेत आम लोग एक मंच से मिलकर मैथन को दूषण मुक्त करने की कवायद शुरू किया है जिससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

